आपको ग्रेगोरियन कैलेंडर के नववर्ष की हार्दिक बधाई| मेरी शुभकामना है कि आप सपरिवार आनंदमय एवं खुशहाल रहें। आपके प्रेम, सहयोग एवं शुभकामना से आपका अपना RK डेयरी नित्य नई बुलंदी को प्राप्त करने को प्रयत्नशील है।
12 जून 2015 को जिस आत्मविश्वास एवं ऊर्जा के साथ मैंने इस संस्था की नींव डाला था उसे हमारे उत्पाद की शुद्धता और गुणवत्ता साथ ही आपका विश्वास एवं स्नेह डेयरी के विकास में निरंतर मील का पत्थर गढ़ने की ओर अग्रसर है।
दही और पनीर से प्रारंभ हुई डेयरी आज आपके प्रेम के प्रभाव से दूध, दही, पनीर, मिष्टी दही, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, चमचम, घी, राबड़ी, खोवा (मावा), लस्सी इत्यादि का उत्पादन कर "स्थानीय से वैश्विक ब्रांड" बनने का संकल्प लेकर नए लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है। आपका समर्थन हमें और भी उत्साही बनाता है।
आप सभी का ह्रदय से आभार,
Managing Director, R.K. Dairy